विज्ञान क्लब का तीन दिवसीय विज्ञान संचार प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला
खाद्य पदार्थों में मिलावट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक- डॉ0 मसूद
वैज्ञानिक सोच के साथ अंधविश्वासों को समाप्त करें- डॉ गुप्ता
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उ0 प्र0 के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब कौशाम्बी द्वारा मूरतगंज ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला के दूसरे दिन आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ डॉक्टर ओपी गुप्ता ने विज्ञान के सरल प्रयोगों को प्रदर्शित किया । उन्होंने चमत्कारों में छुपे विज्ञान के प्रयोगों का प्रदर्शन व उनकी व्याख्या किया। उन्होंने ने बच्चों एवं उपस्थित लोगों को अंधविश्वासों एवं कथित चमत्कारों के प्रति सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि चमत्कारों के पीछे विज्ञान के सिद्धांत निहित होते हैं। विज्ञान संचारक संजय प्रजापति ने बताया कि समाज में दिखाई देने वाले चमत्कार व जादू विज्ञान पर आधारित होते हैं। समाज में तथाकथित लोग हमें मूर्ख बनाकर ठगते रहते हैं। उन्होंने विभिन्न चमत्कारों को प्रदर्शित करते हुये उनके पीछे छिपे विज्ञान के सिद्धांत को बताया। बिना माचिस के दिया जलाना रस्सी काटकर पुनः जोड़ना, जग से पानी गायब कर देना, हवा में हाथ हिलाकर वस्तुये प्राप्त करना, खौलते तेल में उंगली डालना, अग्नि स्नान करना, खाली डिब्बे से माला निकालना, छन्नी से पानी का न गिरना, चावल में शनि पकड़ना आदि चमत्कारों का प्रदर्शन करके उसके वैज्ञानिक कारण को भी प्रतिभागियों को बताया।
विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक वसीम अहमद ने कहा कि समाज को चमत्कार के नाम पर ठगा जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से जनसामान्य को झाड़ फूंक, टोना टोटका एवं अंधविश्वासों के प्रति जागरूक करना है। इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज के प्रयागराज के वैज्ञानिक डा0 मोहम्मद मसूद ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को सेहत के लिए गंभीर बताते हुए कहां की विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थों को खाद्य पदार्थों में मिलाने से गठिया, लीवर कैंसर, गुर्दे आदि की गंभीर बीमारियां होती हैं। उन्होंने दूध, तेल, दाल, हल्दी लाल मिर्च आदि के जांच करने के सरल तरीके बताएं। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि वैज्ञानिक सोच के साथ कार्य करने से जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी । *कठपुतली के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।* इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शैलेश राय, सीडीपीओ शिव प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।