*शासन ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की स्थलीय समीक्षा हेतु मथुरा सहित 22 जनपदों में अधिकारियों को नियुक्त किया* -शासन द्वारा हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड़ परीक्षा को पूर्णतया नकल विहींन बनाने हेतु परीक्षा की तैयारी की स्थलीय समीक्षा हेतु 22 जनपदों मे विभिन्न शासकीय व विभागीय अधिकारियों को नियुक्त किया।श्री मती अराधना शुक्ला प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इस सम्बन्ध निर्धारित प्रारुप जारी कर नियुक्ति अधिकारियों को 04 फरवरी से 08 फरवरी के मध्य दो दिन आंवटित जनपद में रहकर परीक्षा तैयारी की समीक्षा कर आख्या देने के निर्देश जारी किये है।। - *जनपद मथुरा में समीक्षा हेतु श्री सन्तोष कुमार रावत संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा उ.प्र.शासन को नियुक्त किया है* --यह अधिकारी जनपदों में परीक्षा कन्ट्रोल रुम,कम्प्यूटर औपरेटर की तैनाती, प्रश्नपत्र तथा उत्तर,पुस्तिकाओं की प्राप्ति, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा,परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी.कैमरों की स्थिति, केन्द्रों पर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती ,व कक्ष निरीक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के क्रम में समीक्षा