बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं

आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया में कक्षा दशम के भैया बहनों को *शुभकामना संप्रेषण* कार्यक्रम के माध्यम से आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिआदरणीय बहन जी सुश्री प्रज्ञा अग्निहोत्री नायब तहसीलदार पलिया रही। आदरणीय बहन जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


वन्दना के पश्चात प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया। इस कार्यक्रम में मातृ संगठन के सह खंड कार्यवाह श्रीमान होरीलाल, चारो जी एवं विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी केआदरणीय प्रबंधक श्रीमान निरंजन लाल जी अग्रवाल (माननीय खण्ड संघचालक पलिया खण्ड) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आदरणीया  बहन जी सुश्री प्रज्ञा जी ने भैया बहनों में श्रेष्ठ वक्तव्य के माध्यम से परीक्षा में नकल न करने एवं पूरे उत्साह के साथ बिना किसी भय या चिन्ता  के प्रश्न पत्र हल करने की सलाह दी।


शुभकामना देते हुए प्रबंधक आदरणीय निरंजन लाल जी अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद के बोध वाक्य  *उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत* का जिक्र करते हुए कर्मयोगी बनने की प्रेरणा दी। चन्द्रेश्वर जी आचार्य एवं बीटू बहन जी,  सिमरन जी आदि आचार्या बहनों ने भी शुभकामना दीं,  अन्त में प्रधानाचार्य जी ने भी  परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कॉपी में प्रस्तुतीकरण, चित्रांकन, लेखन, खान-पान दिनचर्या, आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया नवम के भैया बहनों ने कार्यक्रम की  समस्त व्यवस्थाओं का सञ्चालन किया l