बहराइच  में "स्वच्छ पर्यावरण एवं  स्वस्थ जीवन प्रबंधन पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम"

आज 10 फरवरी 2020 को  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब बहराइच द्वारा  मदनी इंटर कॉलेज कैसरगंज , बहराइच  में "स्वच्छ पर्यावरण एवं  स्वस्थ जीवन प्रबंधन पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामजीत मौर्य, उपजिलाधिकारी कैसरगंज द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में श्री रमन सिंह खंड शिक्षा अधिकारी ,खंड विकासअधिकारी कैसरगंज,  डॉ देवेंद्र उपाध्याय एसोसिएट प्रोफेसर परमहंस महाविद्यालय कैसरगंज, डॉ आशीष श्रीवास्तव भूतपूर्व प्रवक्ता किसान महाविद्यालय बहराइच ,  समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बहराइच ,   इंद्र कुमार शर्मा  प्रधानाचार्य s.v. m. इंटर कॉलेज पटासिया , पवन सिंह प्रधानाचार्य सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज व श्री फारूक अहमद  सदस्य जिला पंचायत  उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद के 10 विद्यालयों  के लगभग 350 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।  डॉ नन्द कुमार शुक्ल  जिला समन्वयक विज्ञान क्लब द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में छः प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, चित्र के साथ स्लोगन प्रतियोगिता, प्रदूषण नियंत्रण पौधे प्रदर्शनी प्रतियोगिता, अखबारों की कतरनी प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं प्रदूषण जागरूकता संबंधी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


उपजिलाधिकारी महोदय तथा अन्य अधिकारियों द्वारा  सभी प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया तथा उन्हें अपने जीवन में इस प्रकार के कार्यकलापों को नहीं करने को कहा गया जिससे पर्यावरण असंतुलित हो सके।   श्री रमन सिंह  द्वारा विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत  किया गया।


समन्वयक जिला विज्ञान क्लब द्वारा जिले में आयोजित हो रहे विज्ञान क्लब की गतिविधियों के बारे में सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को बताया गया एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।