बागपत में विज्ञान मेला

विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वधान में जिला विज्ञान क्लब बागपत के द्वारा 27 जनवरी से 29 जनवरी तक सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत के मैदान   परिसर  में तीन दिवसीय जनपद स्तर   विज्ञान मेले का आयोजन किया गया


जिसका उद्घाटन मेरठ के  जिला विज्ञान क्लब व राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य शैक्षिक समन्वयक श्री दीपक शर्मा जी व बागपत जिले की जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ प्रीति शर्मा के द्वारा किया गया इस विज्ञान प्रदर्शनी में बागपत जिले के कम से कम 65 स्कूलों में प्रतिभाग किया जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, परिषदीय विद्यालय व निजी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया इन विद्यालय से आए विद्यार्थियों ने क्रियाशील मॉडलों का प्रदर्शन किया इसमें कुछ नवाचार मॉडल भी थे ।


 जिला विज्ञान क्लब  की समन्वयक व राजकीय कन्या इंटर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ प्रीति शर्मा जी ने आम जनमानस के लिए अन्य  गतिविधि कॉर्नर भी लगाए जिसमें टेलिस्कोप के द्वारा अपने आकाश  का दर्शन करना  व खगोलीय  गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना, रॉकेट मेकिंग एंड लॉन्चिंग करना, चमत्कारों के पीछे वैज्ञानिक व्याख्या खेल खेल में गणित के प्रयोग कबाड़ से जुगाड़  करके विज्ञान के सरल प्रयोग   इसमें एक गतिविधि कॉर्नर बेहद आकर्षक का केंद्र  था


इसरो की विज्ञान प्रदर्शनी जब से इसरो की  की स्थापना हुई  और आज के समय में इसरो कहां पर है यह बच्चों को बहुत ही लोकप्रिय करण लगी इसी के साथ साथ खाने पीने की चीजों में मिलावट की जांच करना और एक गतिविधि कॉर्नर  ऐसा भी था जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए कैसे शिक्षा का प्रावधान है भारत सरकार के द्वारा उनके लिए क्या शिक्षा का प्रावधान है उसके विषय में भी बच्चों को जानकारी प्रदान की गई व रोबोटिक्स  का भी गतिविधि कॉर्नर  रहा यह तीन दिवसीय विज्ञान मेला विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता व आम जनमानस के लिए भी बहुत ही   लाभदायक  रहा ।


तीसरे  दिन समापन के समय उपस्थित अतिथि गणों ने मेले की सराहना करते हुए यह कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करती हैं मैं इस तरह के कार्यक्रमों से ही हमें आने वाले समय के सीवी रमन एपीजे अब्दुल कलाम जैसे व्यक्ति मिलेंगे तथा अंत में सभी गतिविधियों में प्रतिभा के हुए विद्यार्थियों को  विशिष्ट अतिथि  विधायक योगेश धामा व बागपत जिले के मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया l