अलीगढ़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों होंगे सम्मानित

 


आज राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार जिला विज्ञान क्लब अलीगढ़ द्वारा दरबार हॉल में विज्ञान प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार मालपानी जी के द्वारा फीता काटकर किया गया    l



जिला विज्ञान क्लब शिक्षण सत्र 2013-14 एवं 2014-15 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को करेगा सम्मानित
 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में शिक्षण सत्र 2013-14 एवं 2014-15 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 14 छात्र-छात्राओं को दिनांक 03 फरवरी को नुमाइश मैदान स्थित दरबार हॉल में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
 जिला विज्ञान क्लब समन्वयक राजीव अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मान समारोह में गगन पब्लिक स्कूल के अभिनव शर्मा एवं विशाल कुशवाहा, चौ0 चरन सिंह इंटर कॉलेज के सुमित कुमार, श्री बी0एम0 हायर सेकेण्ड्री स्कूल की भूमिजा मोहन, गॉधी इटर कॉलेज चण्डौस के गोपाल जादौन, बीबी इण्टर कॉलेज तोछीगढ़ के मोहित कुमार, जी0एस0 पब्लिक इण्टर कॉलेज चण्डौस की भावना, इण्डियन इंटर कॉलेज के गोपाल अवस्थी, श्री बाबू एस0के0 अण्टर कॉलेज की बबीता, श्रीमती एसडीआर इंटर कॉलेत की सिमरन आर्या, केसर देवी इंटर कॉलेज की गौसिया आर्य, विवेकानन्द इंटर कॉलेज छर्रा के रजत यादव, एवं एस0 हरचरन लाल इंटर कॉलेज के सूरज कुमार व टीकचन्द कुमार को सम्मानित किया जाएगा। 
--------------