वेद इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक कार्यशाला का हुआ आयोजन उड़ीसा से आये कौशल विकास विशेषज्ञ अमित गिरी ने बच्चों के कौशल विकास के लिए दिए अनेक मूल-मन्त्र मोदीपुरम आज दिनांक 12/01/2020 दिन रविवार को सिवाया स्थित इंटरनेशनल स्कूल में एक शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में उड़ीसा से आये कौशल विकास विशेषज्ञ अमित गिरी, सागर शर्मा पुष्पा ने शिक्षकगणों के साथ बच्चों के जीवन कौशल विकास संबंधी अनेक बहुमूल्य युक्तियाँ साझा की समय प्रबंधन , छात्र प्रबंधन , कक्षा नियंत्रण , रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियाँ, पाठ योजना , शिक्षक आत्म जागरूकता , तत्काल समस्या-समाधान , निर्णय लेने की क्षमता , प्रभावित पाठ्यशैली , सहानुभूति , प्रभावी शिक्षण तकनीकी , सहभागिता , आपसी सामंजस्य और सहयोगिता संबंधी अनेक महत्वपूर्ण बातों से शिक्षकों को अवगत कराया उन्होंने वर्तमान शिक्षण प्रणाली पर गहन वार्ता करते हुए खेल-खेल में बच्चों के बौद्धिक स्तर को ज्ञात कर सिखाने की युक्ती सुझाई उन्होंने कक्षा के वातावरण को मनोरंजनात्मक बनाने और बच्चे की कक्षा में बॉडी लैंग्वेज एवं उनकी हर गतिविधियों पर ध्यान देने और उनकी योग्यता को विकसित करने पर बल दिया उन्होंने कहा की आज का विद्यार्थी केवल किताबी ज्ञान को ही महत्व न दे बल्कि अपनी योग्यता को पहचान कर व्यवहारिक जीवन शैली को अपनाए उन्होंने अपने पाठ्यक्रम को कम समय में अत्याधिक अधिगम के साथ-साथ उसे रुचिपूर्ण भी बनाने के सुझाव दिए उन्होंने ज्ञान और कौशल विकास में से ज्ञान को गौण बताते हुए कौशल विकास को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार जी ने अपने संक्षिप्त कथन में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और सभी शिक्षकगणों को बच्चों के अधिक से अधिक कौशल विकास पर बल देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार , निदेशक प्रशासन सलीम जी , चेयरपर्सन बेबी विहान , प्रधानाचार्य परमिंदर सिंह , वरिष्ठ अध्यापिका पूनम शर्मा के साथ-साथ शिक्षकगणों ने प्रतिभाग किया