पीलीभीत के बाल वैज्ञानिकों का भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  बरेली का  भ्रमण

जिला विज्ञान क्लब पीलीभीत ने बाल वैज्ञानिकों को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  बरेली का  भ्रमण कराया।


                विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विज्ञान क्लब पीलीभीत में 22 जनवरी को वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण और अध्ययन कार्य आयोजित किया इस कार्यक्रम में जनपद के  5 इंटर कॉलेजों के कक्षा 9 से 12 के विज्ञान वर्ग के 25 बालक एवं 25 बालिकाएं कुल 50  विद्यार्थी एवं  उनके शिक्षक शिक्षिकाएं बस द्वारा  भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली पहुंचेl


बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन एवं बस को हरी झंडी दिखा रवाना करने के लिए सदर विधायक श्री संजय गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी श्री रमेश चंद्र पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश ,प्रधानाचार्य ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत श्री डालचंद गंगवार, जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब चंद्र पाल गंगवार, समाधान विकास समिति विपनेट क्लब के समन्वयक श्री लक्ष्मीकांत शर्मा उपस्थित रहे।


भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली में भ्रमण ATIC प्रभारी डॉक्टर रूपसी तिवारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रवीण सिंह, तकनीकी सहायक वीर सिंह  ने छात्रों को शोध संस्थान की केंद्रीय  उपकरण प्रयोगशाला, संग्रहालय ,कृषि विज्ञान केंद्र, रेफरल पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक एवं सुरक्षा अनुभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी lभ्रमण के उपरांत बाल वैज्ञानिकों के बीच भ्रमण पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन  लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा किया गया जिसमें सत्यदेव में प्रथम कुमारी शिखा ने द्वितीय तथा मोहम्मद सोहेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा  इन्हें  पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l


भ्रमण दल में जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक चंद्र पाल गंगवार ,समाधान विकास समिति vipnet क्लब के समन्वयक श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ,सर्वेश गंगवार, अनूप कुमार गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव ,अंजलि राठौर, मनोज कुमार दुबे ,अजय शर्मा डॉ अश्वनी कुमार बाजपेई ,डॉ रवि प्रकाश शर्मा जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बरेली ने भी प्रतिभाग किया lकार्यक्रम के अंत में छात्रों से भ्रमण कार्यक्रम का फीडबैक भी लिया गया l