जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय, वैज्ञानिक शोध एक अध्ययन, भ्रमण दिनांक 27 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में जिले मे स्थित िद्यालय गंगा देवी इंटर कॉलेज , सनातन धर्म इंटर कॉलेज तथा कैरियर पब्लिक स्कूल शाहाबाद के 50 छात्र छात्राओं ने ,5 शिक्षक शिक्षिकाओं के संरक्षण मे "सौरव सुगंध एवं विकास केंद्र कन्नौज " का भ्रमण बस द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ गंगा देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में अपर जिलाधिकारी श्री संजय सिंह एवं भाजपा जिला के मीडिया प्रभारी श्री गंगेश पाठक ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बच्चों ने इस सुरभि एवं सुगंध विकास केंद्र मे चिकित्सीय पौधे का उत्पादन, विभिन्न तरह के पुष्प एवं पत्ती से तेल निकालने के यंत्र एवं फ्लेवर लैब ,क्वालिटी चेकिंग, केन्द्र देखा। छात्र छात्राओं ने वहां के खुशबूदार कैंपस का आनंद उठाया।पत्तियों, फूलों तथा बीज से कैसे रस और तेल निकालते अपने आंखों देखा। केन्द्र निदेशक श्री ज्ञानेंद्र कुमार ने इस एशिया के प्रमुख संस्थानों में से एक सुगंध विकास केंद्र के महत्व को बताया। आज के युवा कक्षा 12 हुई एवं बीएससी करने के बाद इस क्षेत्र में अपना भविष्य एवं कैरियर बना सकते हैं।
इस क्षेत्र में बढ़ते उपयोगिता युवा वर्ग को आकर्षित कर रहा है। किंतु इसका प्रचार प्रसार दूरदराज ग्रामीण इलाकों में न होने के कारण जन सामान्य लाभान्वित से वंचित है ।कार्यक्रम के प्रभारी श्री सतीश कुमार एवं गंगा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अभिराम सिंह बारीकी से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस तरह का कार्यक्रम इसमें क्लास ट्वेल्थ साइंस तथा बीएसई यहां 1 साल का ट्रेनिंग ले सकते है। इस ट्रेनिंग के बाद , बच्चों का सत प्रतिशत placement संस्थान के द्वारा कराया जाता है।