गैस गीजर - ये जानलेवा हैं

Gas geyser
गैस गीजर पानी गर्म करने का एक सस्ता और शीघ्र होने वाला उपकरण है परंतु इसे bath रूम के अंदर नही लगाना चाहिए यह जान लेवा हो सकता है इसे बाहर ही लगाना चाहिए क्योंकि मेरे स्वयं की पड़ोस की सच घटना है पिछले वर्ष एक 22 साल की लड़की गैस गीजर चलाकर नहाने गई तो काफी देर तक बाहर नही आयी घर वालो ने दरवाजा तोड़कर निकाला उसे बचाया नही जा सकाऔर मेरी sister in law भी 1.5 वर्ष पहले इसी प्रकार बाथ रूम मे बेहोश हो गई बड़ी मुश्किल से जान बची
*वैज्ञानिक तथ्य*
आग जलने के लिए oxygen आवश्यक होती है geyser चलने पर समस्त oxygen समाप्त हो जाती है और जलने पर कार्बन डाई ऑक्साइड बनती है जिससे मनुष्य शीघ्र बेहोश हो जाता है और ज्यादा देर होने पर मर जाता है। मेरे घर दोनो geyser बाहर ही लगे है। अतः सभी से निवेदन है की geyser बाहर ही लगवाये और cylinder भी दूर ही रखे उससे भी दूर्घटना होने की संभावना है।