जिला विज्ञान क्लब खीरी के तत्वावधान में दिनांक 16 व 17 जनवरी 2020 को धर्म सभा इंटर कॉलेज , लखीमपुर में भारतीय विज्ञान एवं भारतीय वैज्ञानिकों पर विज्ञान महोत्सव 2020 का आयोजन हुआ ।इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न अंचलों के लगभग 40 माध्यमिक विद्यालयों और कस्तूरबा बालिका की छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
दिनांक 16 जनवरी को इस कार्यक्रम में मॉडल प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी , और विज्ञान निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।इन प्रतियोगिताओं में यूपी बोर्ड, सीबीएसई , आई एससी बोर्ड के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।महोत्सव का प्रारंभ प्रमुख समाजसेवी डॉ सतीश कौशल बाजपेई और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ आर के जायसवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया ।
विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री चतुर्वेदी के नेतृत्व में विद्यालय के बालकों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
पूरे दिन वर्षा के बावजूद महोत्सव में प्रतिभागियों का आगमन जारी रहा ।
महोत्सव में इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला ,लखनऊ से आई सचल नक्षत्रशाला में सभी प्रतिभागियों ने खगोल विज्ञान की नई व अनसुलझी जानकारियों को समझा ।
इसके अगले दिन 17 जनवरी को विज्ञान महोत्सव में सभी प्रतिभागियों ने गाजियाबाद केंद्र द्वारा प्रदत्त मिसाइल मैन कलाम और प्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुजन पर आधारित फिल्म देखीं ।इसी दिन विज्ञान प्रेरक शिवम कुमार वर्मा और आयुष गुप्ता द्वारा आलोकिक चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान के प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया जिनकी वैज्ञानिक व्याख्या समन्वयक सुनील कुमार मिश्र द्वारा की गई ।
साथ ही साथ नक्षत्रशाला का भी ज्ञानात्मक आनंद भी लिया ।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि अध्यक्ष ,नगर पालिका परिषद ,लखीमपुर श्रीमती निरुपमा मौनी बाजपेई ने विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ,डॉ आर के जायसवाल और विद्यालय प्रबंधक श्री तोलानी जी द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को स्कूल बैग , भारतीय वैज्ञानिकों पर आधारित दो पुस्तकों ,मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।साथ ही साथ परिषद के निर्देशों के क्रम में वर्ष 2014-15व 15-16में विज्ञान विषयों में लगभग शत प्रतिशत अंक पाने वाले सभी बोर्डों के मेधावी छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह , ड्राफ्ट और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य आलोक गोयल ने की ।
साथ ही दोनों दिन विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक शिक्षिका प्रतिभागी बच्चे और जनपद स्तरीय अधिकारी भी समयानुसार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला विज्ञान क्लब ,खीरी समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों और धर्म सभा इंटर कॉलेज ,के प्रबंधन ,शिक्षक और स्टाफ का आभार ।