आज जनपद मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब अमेठी द्वारा तीन दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी में जनपद के 40 से अधिक विद्यालयों प्रतिभाग किया जिसमें 250 से अधिक माडल प्रस्तुत किए गए। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभुनाथ जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों से उनके मॉडल के बारे में प्रश्नोत्तर किए गए तत्पश्चात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जीवन में विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला और यह आशा की कि आप ही से अगला कलाम तैयार होगा कार्यक्रम के मुख्य रूप से जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य जनपद के बेसिक शिक्षा के विज्ञान शिक्षक एवं शिक्षिका सम्मिलित हुई कार्यक्रम है बच्चों को कठपुतली के माध्यम से विज्ञान की जानकारी प्रदान की गई तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा जनपद को प्रदान किए गए नक्षत्र शाला से विद्यार्थियों ने अवलोकन कर समस्त खगोलीय घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
दूसरे दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी कार्यक्रम का समापन 22 तारीख को अपराह्न 3:00 बजे जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जाएगा।
जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के तीसरे दिन कार्यक्रम का समापन हुआ। सुबह 10:00 बजे से मूल्यांकन हेतु गठित टीम द्वारा मूल्यांकन कराया गया तत्पश्चात प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा अपनी मॉडल से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रोजेक्ट के बारे में मंच से विस्तृत व्याख्या की गई। कार्यक्रम कठपुतली के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा टेलीस्कोप के माध्यम से विद्यार्थियों सुर्य में हो रही घटनाओं का अवलोकन कराया गया
तत्पश्चात मूल्यांकन हेतु गठित टीम द्वारा रिजल्ट की घोषणा की गई प्रदर्शित सभी विद्यालयों के मॉडल एक से एक अच्छे थे जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पहुंचना मुश्किल हो रहा था ऐसी स्थिति में तीन विद्यालय प्रथम स्थान पर क्रमशः जवाहर नवोदय विद्यालय, एच ए एल स्कूल, राजर्षि रणंजय स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज। द्वितीय स्थान पर बैनियनट्री, एसजेएस पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट द किंग एवं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक क
तथा तृतीय स्थान पर केपीएस पब्लिक स्कूल, शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज फुरसतगंज रहे। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल तथा प्रतिभाग कर रहे 320 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल जिला विज्ञान क्लब द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभु नाथ रहे इस अवसर पर निदेशक राजषि रणंजय इंजीनियरिंग कॉलेज चन्द्रा रानी सिंह , वित्त एवं लेखाधिकारी श्री आशुतोष मिश्र , समन्वय बाल विज्ञान कांग्रेस सुश्री गरिमा यादव संजय वर्मा संजय श्रीवास्तव हारिश हाशमी विनीता सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया।