अगर आप कक्षा 9 में हैै तो ज्वॉइन करे इसरो का समर कैंप- आनलाइन पंजीकरण शुरू

अगर आपको भी है रुचि अंतरिक्ष के बारे में जानने की समझने की और स्पेस साइंस के बारे में और अध्ययन करने के लिए तो आपकी इस सोच को लेकर ही  और बच्चों की जिज्ञासा को लेकर ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था ने स्पेस साइंस की तकनीक  व स्पेस साइंस को जानने व समझने के लिए  पिछले साल  एक से दो सप्ताह  बच्चों के लिए  गर्मियों में युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम यानी कि युविका नामक  समर कैंप  की शुरुआत की  जिसमें ने विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था में वहां की प्रयोगशाला वैज्ञानिकों से फेस टू फेस और स्पेस साइंस की तकनीकों के बारे में बताया जाएगा समझाया जाता है ।


इस बार भी गर्मियों की छुट्टियों में 11 मई से 22 मई के बीच कक्षा 8 क्लास के पास करे हुए विद्यार्थी जो इस वर्ष कक्षा 9 में अध्ययनरत हैं तक के बच्चों के लिए  समर कैंप लेकर आ रहा है इसके लिए 3 फरवरी से 24 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे और इसमें वही विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकता है जो इस वर्ष कक्षा 9 में अध्ययन कर रहा है  और विद्यार्थियों को किन-किन आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा उसके कुछ बिंदु इस प्रकार हैं
1.कक्षा 8 के स्कूली परफॉर्मेंस के 60% मार्क्स |  
2. स्कूल लेवल पर जनपद स्तर पर राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर 2016 के बाद से प्रतिभागी  बच्चों के लिए 10 परसेंट का वेटेज मिलेगा|
3. 2016 के बाद के विद्यार्थियों जिन्होंने स्कूल लेवल पर जनपद स्तर पर  राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर  स्पोर्ट में प्रतिभाग किया हैं  उनको भी 10 परसेंट का वेटेज मिलेगा ।
4.और जो इस वर्ष नाइंथ क्लास में अध्ययनरत हैं और उन्होंने एनसीसी और एनएसएस में प्रतिभाग किया है 5 पर्सेंट उसका वेटेज मिलेगा । 
5.और ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 15 पर्सेंट उसका वेटेज मिलेगा । 
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
http://www.isro.gov.in