आकराबाद, अलीगढ़ में अलौकिक चमत्कारों में छुपे विज्ञान के प्रयोगों का प्रदर्शन 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0 प्र0 के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब अलीगढ़ द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अलौकिक चमत्कारों में छुपे विज्ञान के प्रयोगों का प्रदर्शन व उनकी व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का विकास खण्ड अकराबाद के राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यापर्ण कर शुभारम्भ किया।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री बोरा ने कहा कि समाज में अन्धविश्वास के द्वारा जो भ्रांतियां व गलत धारणाएं प्रचलित हैं, वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर उनका निराकरण करना चाहिये तथा जो भी मान्यताएं हैं उनको अंधविश्वास के तौर पर प्रसारित कर बढ़ावा नहीं देना चाहिये।
 जिला विज्ञान क्लब समन्वयक राजीव अग्रवाल ने विभिन्न अन्धविश्वासों एवं चमत्कारों के पीछे व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि इन अन्धविश्वासों को वैज्ञानिक तथ्यों से आसानी से समझकर दूर किया जा सकता है, जिसके लिये आप सभी को दैनिक क्रियाकलापों के साथ ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान की महत्ता और बारीकियों का समझना आवश्यक है।


इलाहाबाद से आये रिसोर्स पर्सन प्रमोद मिश्रा ने अंधविश्वासों से जुड़े प्रयोगों में बच्चों द्वारा सिर पर आग जलाकर चाय बनाना, अग्नि स्नान करना, हवन में अग्नि प्रज्ज्वलित करना, नारियल से खून निकालना, बोतल में भूत बन्द करना, डिब्बे का हवा में लटकाना, जीभ से त्रिशूल आर-पार करना आदि चमत्कारों से जुड़े प्रयोगों को सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के उपरान्त उनकी वैज्ञानिक व्याख्या की। डा0 ए0के0एस0 चौहान ने पेड़-पौधों से जुड़े बहुत से अंधविश्वासों को वैज्ञानिक तथ्यों से उजागर करते हुए पेड़-पौधों की उपयोगिता एवं संरक्षण हेतु जागरूक किया। डा0 एम0एम0 गोयल ने कहा कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूझान होना चाहिये, प्रत्येक व्यक्ति यदि कोशिश करे तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकता है। डा0 एस0के0 वार्ष्णेय ने बताया कि आम जनमानस में व्याप्त अंधविश्वासों को यदि वैज्ञानिक कसौटी पर परखा जाए तो पाते हैं इनमें कोई तथ्य नहीं है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आर0एन0 यादव एवं पूर्व प्रधानाचार्य ने अतिथियों एवं आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
 *कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं अभिभावकों ने छात्रा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को अंधविश्वास से मुक्ति हेतु विज्ञान शपथ दिलाइ। पोस्टर प्रतियोगिता में महात्मा गॉधी गुरूदत्त स्मारक इण्टर कॉलेज विजयगढ़ की कु0 मुस्कान प्रथम, राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज अकराबाद के अभिषेक कुमार द्वितीय एवं अभिषेक जादौन तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार नाटक प्रतियोगिता में यू0सी0ए0 इण्टर कॉलेज कौड़ियागंज की  फिजा, अदिति, साजिया, कुसुम, कविता, मुस्कान टीम को प्रथम एवं राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज की दुर्गेश, राधा, तनु, पायल, मुस्कान एवं जौली टीम को द्वितीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं डा0 एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक अग्नि की उड़ान भेंट स्वरूप प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन सुशील गुप्ता, डा0 नरेन्द्र सिंह एवं अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल उपाध्याय, अध्यापकगण सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।