उत्तर प्रदेश की बाल विज्ञान कांग्रेस प्लेटफॉर्म ज्ञान विज्ञान का

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय आयोजन जो आरपीएम अकैडमी ग्रीन सिटी में चल रहा है के दूसरे दिन बाल वैज्ञानिकों का प्रेजेंटेशन 40 मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा अपने अपने कमरों में गुणवत्ता पूर्वक तरीके से किया जा रहा है.


कार्यक्रम के दौरान राज्य आयोजन समिति द्वारा कई स्टालों के माध्यम से वैज्ञानिक प्रयोगों की कई एक्टिविटी करना तथा इनोवेटिव स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें  मोहम्मद मसूद ने नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस  में इंस्टॉल पर फूड एडल्टरेशन में फूड एडल्टरेशन की टेस्टिंग के लिए स्टाल लगाया हैमेरा नाम रोहिणी गोले हैं और मैं प्रगति विज्ञान संस्था की सदस्य हूं और यहां नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में रिसोर्स पर्सन पानी की जांच करना सिखा रही हूं घरेलू तरीकों उसके साथ-साथ केमिकल टेस्टिंग भी.


मैंमनोज कुमार लो कोस्ट एक्टिविटी के प्रदर्शन के लिए यहां पर हमने कॉर्नर लगा रखा है और इसके अंतर्गत छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट  बच्चों को दिखाए जा रहे हैं टीचर्स को दिखाई देने हैं इसके अलावा कॉमेडी आ रही है उनको भी अवेयर किया जा रहा है और यह सारे एक्सपेरिमेंट जो है हमारे लाइफ में चलते होते रहते हैं लेकिन हम पर ज्यादा गौर नहीं करते उन से रिलेटेड ज्यादा एक्सपेरिमेंट है


मेरा नाम मतीन अंसारी है मैं मेरठ जनपद से आया हूं और यहां ओरिगामी का स्टाल के द्वारा बच्चों को ओरिगामी के माध्यम से पेपर फोल्डिंग के जरिए बहुत सारी मैथमेटिक्स को समझाने की विधि बता रहे हैं बच्चे सीख रहे हैं और उसे आनंद ले रहे हैं


. बलिया जिले से मासु श्री सेवा संस्थान बलिया द्वारा विज्ञान के सरल प्रयोग विज्ञान सबके लिए थीम पर आधारित कई तरह के विज्ञान के प्रयोग बलिया से आए विज्ञान संचालक आशुतोष कुमार सिंह तोमर द्वारा स्टॉल में पूरे प्रदेश से आए बाल वैज्ञानिकों को दिखाने और समझाने और प्रशिक्षित करने का कार्य पूरे दिन किया गया जिसको बच्चों ने बहुत ही सराहा. इलाहाबाद से आए विज्ञान संचालक प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या के माध्यम से बच्चों शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य पूरे दिन किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा.


हमारा नाम गंगाराम चौहान है एक मैं वैज्ञानिक हूं और बच्चों के लिए जो है इन फायर के लिए हमें एक साइकिल आया है जो उसमें मैकेनिकल एनर्जी यूज करने से ग्रेट ने पूछा जाता है तो मनवा में फाइट की हाई स्पीड की साइकिल है जो बच्चों को दिखला रहे हैं और इससे बच्चे बहुत प्रभावित होकर के उनका दिमाग जो है विकसित होने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.मेरा नाम श्री प्रकाश द्विवेदी है मैं ग्राम भावना पोस्ट परसपुर थाना खुखुंदू जिला देवरिया का रहने वाला हूं मैं वैज्ञानिक बनना चाहता हूं मेरा सोच है देश का देश के हित में काम करना और मैं इस्मार्ट बाइक बनाया हूं जिसमें बहुत सारा पिक्चर है जैसा डिस्टेंस गिरेंगे तो गाड़ी अपने आप बंद हो जाएगी साड़ी स्टैंड उठाएगा तो गाड़ी अपने आप चालू हो जाएगा देश के किसी कोने में कोई भी चोर लेकर जा रहा है तो मोबाइल से बंद कर सकते हैं मोबाइल पर लोकेशन देख सकते हैं मोबाइल में लाइव देख सकते हैं और बैंक सिक्योरिटी सिस्टम है बैंक में कुछ और जा रहे थे मोबाइल फोन आएगा मोबाइल में लाइव देख सकते हैं और तमाम वाहन सिस्टम बनाया है जो समय में बताएंगे.