"सफेद बोर्ड पर अचानक अपने आप शब्द लिखने लगे

"सफेद बोर्ड पर अचानक अपने आप शब्द लिखने लगे, देखते ही देखते पानी बर्फ में बदल गया,ओर नज़रो की ताकत से चम्मच टेढ़ा होकर मुड़ गया।
ये सारे नजारे किसी जादूगर के शो में नही बल्कि जिला विज्ञान क्लब द्वारा किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवा में अलौकिक चमत्कारों और अंधविश्वासों में छुपे विज्ञान प्रयोगों के प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओ ,शिक्षको के सम्मुख प्रस्तुत किये गए।
जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ,जी जी आई सी देवा की प्रधानाचार्या डॉ सुविद्या वत्स, ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन से किया। किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवा के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विज्ञान क्लब की भूमिका की सराहना की। इस मौके पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव ने कहा मूलतः बालिकाओं को समाज मे ढोंगी और पाखण्डी आसानी से धोखा देकर अंधविश्वास के घेरे में ले लेते हैं अतः इनके लिए इस कार्यक्रम की बड़ी उपयोगिता है।  खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने विज्ञान की सोच को हर घर तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित किये जाने को एक बड़ी पहल बताया। जिला विज्ञान क्लब समन्वयक आशीष पाठक ने विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के सिद्धान्तों और रासायनिक अभिक्रियाओं की जानकारी देकर सभी को तन्त्र मन्त्र से सचेत रहने को कहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा  से आये विज्ञान शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने जलती आग से स्नान करके, बिना मुह लगाए पात्र से दूध पीकर, सर पर आग जलाकर चाय बनाकर, बिना छुए केले को काटकर, बिना अग्नि के हवन कुंड में आग जलाकर, लोटे को चाकू से उठाकर, नारियल से लौंग इलायची निकलने ,हाथ काटकर खून निकलने , गिलास से पानी गायब करने, जैसे बहुत से करतब दिखाए फिर उनकी वैज्ञानिक व्याख्या की। कार्यक्रम में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, जी जी आई सी देवा, राम सेवक यादव इंटर कालेज कसिमगंज,वारसी इण्टर कालेज के लगभग 500 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया।


इस मौके पर बालिकाओ द्वारा स्लोगन की प्रदर्शनी भी लगाई गयी जिसमे रजनी,नम्रता,शिवानी,छाया,निधि, नेहा,आस्था, रिंकी,अंजली, सलोनी,मुस्कान,नूरबी,तर न्नुम,पल्लवी,संध्या,रिमझिम,आयशा,रूमान, वर्षा, कामिनी,सरोजनी सहित लगभग 100 बालिकाओ को पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में सभी बालिकाओ ,शिक्षक-शिक्षिकाओ ने विज्ञान शपथ भी ली। कार्यक्रम में वारसी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अखिलेश चन्द्र शुक्ला,प्रतिभा शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य इन्द्र कुमार वर्मा, रामसेवक यादब इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राम प्रकाश यादव, जितेन्द्र श्रीवास्तव ,अरविन्द द्विवेदी,कौशल किशोर धीमान,सुनील कुमार, आशुतोष पांडेय,वीरेन्द्र कुमार,शिव प्रताप, देश राज आदि उपस्थित रहे।