पोषण से भरपूर खाने कि बात करे तो देश के अलग अलग राज्यो में भरपूर मात्रा में खाना मिलता हैं क खाने में छाछ हैै तो क मिर्च वाला हैं तो क खाने की हर सब्जी मै मीठा डाला जाता हैं। लेकिन सुपाच्य भोजन की बात करे तो केरला साध्या केले के पत्ते पर 64 प्रकार के व्यंजन होते हैं।
लेकिन आज राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में केरला सध्या देश भर के बाल वैज्ञानिकों के सम्मान दोपहर का भोजन के रूप में उपलब्ध कराया गया। बालक और उनके एस्कोर्ट टीचर सहित सभी गद गद दिखाई दिए साथ ही सभी ने ताली बजाकर आयोजकों को धन्यवाद दिया।