जल ही जीवन हैं जल हैं तो कल जल बिन सब सुना इन सब इस्लोगनो को हम बहुत सुनते आ रहे हैं क्या कभी हम सबने (जल) इसे बचाने की अपने आप से शुरुआत की अगर नही तो चलो हम आज से ही शुरआत करते हैं कुछ पानी से संबंधित जानकारी के साथ ।
पानी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं तो इसके विषय में साधारणत्या जानकारी होनी प्रत्येक के लिए आवश्यक हैं पानी का रासायनिक सूत्र H2O होता हैं और पीने के पानी में inorganic salts जैसे calcium, magnesium, potassium sodium, carbonates, nitrates, bicarbonates, chlorides and sulfates, ये सब तो हम जानते ही हैं पर क्या ये जानते हैं की पूरी पृथ्वी पर केवल 3 प्रतिशत ही पानी हैं जो हमे अपने गिलेशियर, नदियों, भूगर्भ जल व वर्षा के जल से प्राप्त होता हैं। और केवल इसी जल को हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर सकते हैं फिर भी हम जल को बर्बाद कर रहे है। मनुष्य का शरीर 70 प्रतिशत पानी से ही बना हैं और जितने खनिज लवण मानव को पानी से साधारण से मिल जाते उतने किसी एक खादय पदार्थ से नहीं मिलते। हमारी विश्व स्वस्थ्य
संगठन (WHO) के अनुसार 150 से 400 के मध्य टीडीएस (Total Dissolved Solids) और ph 6.5 से 8.5 का पानी हमे पीना चाहिये। अगर किसी जगह पीने का पानी का टीडीएस साधारणतया 190 या 250 के बीच का प्राप्त हो रहा हैं। और हम उसी पानी को वाहन और अपने घर को धोने में बहा रहे हैं और वही आपको पीने के पानी की एक लीटर बोतल 20 रुपये में मिलती हैं तो जरा सोचो की आप एक दिन में जो पानी पीने लायक हैं और उसे आप बहा रहे हो तो एक दिन में कितने लीटर पानी बर्बाद किया उसे 20 से गुना करने पर आप पाओगे की आपने अपने कितने रुपये भी बर्बाद किये। तो अभी भी वक़्त हैं आपको और हमको समझना और समझाना इस अनमोल पानी की कीमत। और पीने के पानी के TDS or Ph के विस्तार से जानकारी के लिए इन वेबसाइटों से जानकरी प्राप्त कर सकते हैं
http://www.who.int/water_sanitation_health/dwq/chemicals/tds.pdf
https://www.safewater.org/fact-sheets-1/2017/1/23/tds-and-ph