24 दिसंबर को जिला हरदोई में अलौकिक चमत्कारों में छुपे विज्ञान के प्रयोगों का प्रदर्शन व उनकी व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में हुआ
इस कार्यक्रम में विज्ञान के जाने-माने डॉक्टर अमर फारुकी ने कई प्रयोगों को दिखाकर सब को अचंभे में डाल दिया इन प्रयोगों की कड़ी में मुंह में आग जलाना आंख से स्नान करना जीप के आर पार तार निकालना चमत्कारिक लोटा जिसमें कभी पानी ना खत्म होना आज लगभग 50 प्रयोगों का प्रदर्शन किया जिला विद्यालय निरीक्षक ने इनकी भूर भूर प्रशंसा की जिला समन्वयक श्री सतीश चंद यादव ने ने भी कई प्रयोगों का प्रदर्शन किया छात्र-छात्राएं बहुत ही आनंद दे रहे थे लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया