सम्मानित साथियों आपको अवगत कराना है कि इस वर्ष 47वीं जवाहर लाल नेहरु बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2019का आयोजन श्री सनातन धर्म इण्टर कालेज मेरठ में दिनांक। 17दिसम्बर से 20दिसम्बर2019तक होने जा रहा है। प्रदेश के समस्त अठारह मण्डलों से आने वाले प्रतिभागियों एवं उनके मण्डल प्रभारियों को यह सलाह दी जाती है कि वह सभी प्रतिभागियों के राइटप की दो दो प्रति पूर्ण कर संयुक्त शिक्षा निदेशक से हस्ताक्षरित करा के साथ में लायें। सभी मण्डल प्रभारी राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित प्रतिभागियों की सूची संयुक्त शिक्षा निदेशक से हस्ताक्षरित करा के अवश्य लायें। प्रदेश से आने वाले सभी प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए मण्डलबार विद्यालय आवंटित किए गए हैं। दिनांक 16दिसम्बर को की सायं को मेरठ पहुंचने वाले प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था का विवरण निम्नानुसार है । कृपया सभी मण्डल प्रभारी संज्ञान लेते हुए एक दूसरे को सूचित कर ने का प्रयास करें।मेरठ में आगमन के लिए आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं।
राज्य विज्ञान प्रदर्शनी 2019.