12 माह 50 शहर 136 स्थान और 56 हजार चार सौ 11 किलोमीटर की यात्रा

प्रगति विज्ञान संस्थान का ये आंकड़ा  या फिर यो कहे कि विज्ञान के क्षेत्र में बालको के साथ काम करने वाली संस्थाओं में से अलग तरह का आंकड़ा पहली बार आया।


गूगल के सहयोग से प्राप्त किया गए आंकड़ों में प्रगति विज्ञान संस्था की टीम ने पिछले एक साल में प्रथ्वी की परिधि से भी ज्यादा दूरी तय की गई और  पचास शहरों के एकसो छत्तीस स्थानों पर जाकर विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लगभग एक लाख छत्तीस हजार बालक बालिकाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व समझ विकसित करने का काम किया।


संस्था का प्रबंधन देख रही रोहिणी गोले ने बताया कि संस्था के 30 लोगो की ने टीम ने मिलकर इस ऐतिहासिक कार्य को अंजाम दिया।


अगर पैदल चलने की बात करे तो नवम्बर माह में टीम के सदस्यों ने 30 किलोमीटर पैदल चले। और इसी माह में कुल 14764 किलोमीटर की यात्रा 136 घंटो में तय की गई।


संस्था के संरक्षक  वैज्ञानिक एस पी खरे और महासचिव दीपक शर्मा ने पूरी टीम स्पिरिट और टीम वर्क को कारक मानते हुए सभी को बधाई दी।