जी हां अगर आप 16 से 25 आयु वर्ग के हैै और खुले शरीर के साथ घर से बाहर सुबह शाम लगभग 5 से 10 के बीच हैै तब आपको इस समय सावधान रहने की जरूरत हैं क्योंकि आप पर डेंगू का एडिज मच्छर आपको डंक मारने की फिराक में हैं
साफ पानी में पनपने वाला ये एडिज मच्छर डंक मारकर आपके खून में वायरस भेज देता हैं शुरू मै साधारण सा लगने वाला बुखार बाद में पीड़ादायक और कभी कभी तो भयानक रूप भी ले लेता हैं ।
इस मच्छर का लार्वा, छत पर पड़े कबाड़, गमलों, कूलर, कंटेनर, टायरों, फ्रिज के पिछे की प्लेट आदि में अधिकतर पाया जाता हैं।
डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार आना
- शरीर पर लाल चकते पड़ना।
- शरीर में तेज दर्द होना।
- भूख ना लगना।
- उल्टी दस्त आदि की शिकायत होना।
- प्लेटलेट्स में तेजी से कमी आना।
बचाव के उपाय
- सुबह शाम 5 से 10 बजे के बीच शरीर को सर से पैर तक ढक कर रखें।
- मच्छर से बचने के उपलब्ध सभी उपायों को अपनाएं।
- साफ पानी को क भी जमा ना होने दे।