उत्तर प्रदेश में विज्ञान लोकप्रिय कार्यक्रम घोषित

वैज्ञानिक दृष्टिकोण और कार्य व्यवहार के प्रति सामान्य जनमानस को निरंतर जागरूक करने और नवीनतम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कार्यकलापों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जनमानस की भागेदारी बढ़ाने और उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करने के क्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के विज्ञान लोकप्रियकरण के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं ये सभी कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित कराए जाएंगे।


संयुक्त निदेशक एस एम प्रसाद के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय, वित्त विहीन स्कूलों  के कक्षा 6 से 12 तक के बालक, बालिकाओं के लिए सितंबर माह में स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन प्रबंधन पर वैज्ञानिक जागरूकता , अक्टूबर में  अवैज्ञानिक कार्यकलापों से जुड़े सामाजिक अंधविश्वा के विरूद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम , नवम्बर में वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण व अध्ययन के साथ ही फरवरी/मार्च में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाएगा।