आज एन ए एस इन्टर कालेज में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के बाहर शिवाजी रोड पर एन सी सी कैडेट्स ने साफ सफाई अभियान चलाया गया उसके बाद प्रधानाचार्य आभा शर्मा और पूरे परिवार ने गांधी और शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया साथ ही राजेश मोहन शर्मा, दीपक शर्मा, विशांत तेवतिया, सोहन पाल सिंह, चरण सिंह, अश्वनी त्यागी पी के बंसल के नेतृत्व में स्वछता रैली का आयोजन किया।
रैली शिवाजी रोड, पूर्वा शेखलाल, सुभाष नगर मोहनपुरी होते हुए वापस एन ए एस इन्टर कॉलेज में संपन्न हुए।I