भारत के प्रधामंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा सेवा सप्ताह में लिया जा रहा संकल्प वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भरा हुआ है यह स्कूलों और एन सी सी कैडेट्स में भी परिलक्षित होता दिख रहा है।
हम भारत के लोग शुद्ध अंतकरण, पूर्ण विश्वास, राष्ट्रीय समर्पण तथा संकल्प के साथ शपथ लेते हैं कि -
* पर्यावरण के प्रति संतुलन व समन्वय की हमारी चिर पुरातन मान्यताओं और परम्पराओं का अनुपालन अपने व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में करेंगे।
*अपने परिजनों के जीवन के महत्वपूर्ण दिवसों पर एक एक पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे तथा इस परम्परा को धीरे धीरे वायक्गितगत पारिवारिक तथा सामाजिक जीवन में स्थाई भाव प्रदान करेंगे।
*बिना जल जीवन की कल्पना बेमानी है स्थाई समाधान के लिए सक्रिय प्रयास हम अपने व्यक्तिगत पारिवारिक व सामाजिक जीवन में करेंगे तथा जल के पुनप्रयोग का प्रयास अनिवार्य रूप से करेंगे।
* वन टाइम यूज प्लास्टिक का प्रयोग अपने यहां पुरी तरह से बंद करेंगे तथा अपने परिचितों के यहां भी बंद करवाने का प्रयास करेंगे।
* मै इधर उधर कचरा फेकने और गंदगी फैलाने की बुरी आदत को छोड़ने का संकल्प लेता हूं।
* प्रत्येक माह के किसी एक दिन को नोन पेट्रोलियम डे को नियमित रूप से मनाएंगे साथ ही पर्यावरण व पेट्रोलियम संसाधन संरक्षण भी सुनिश्चत होगा।
* मै स्वच्छ अभियान में स्वच्छता ग्राही बनकर अपना घर, अपना मोहल्ला, गांव, कस्बा, नगर, स्कूल, खेलस्थान, कार्यस्थल, स्वच्छ रखने में सहभागी योगदान करूंगा तथा "स्वच्छ और स्वस्थ भारत" की आधारशिला पर सामर्थ्यवान व शक्तिशाली भारत के निर्वाण में अपने वायक्तिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करूंगा।