मौसम और जलवायु को परखंगे छात्र

एन ए एस इन्टर कॉलेज में अब बच्चों को बारिश का पानी नापने के साथ ही मौसम और जलवायु को समझाने की कौशिश की जाएगी भारत सरकार के विज्ञान एवम् प्रोद्यौगिकी विभाग की ओर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत साफ हरित व स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीक और नवाचार पर काम करेंगे बाल वैज्ञानिक इस वर्ष का नेशनल केरल में होगा इसमें 10 से 17 आयु के बालक बालिकाएं भाग ले सकत हैं